¡Sorpréndeme!

18 Years Tiktok Star Dazhariaa Shaffer सुसाइड का खुला बड़ा राज ! | Boldsky

2021-02-12 44 Dailymotion

अमेरिकी टिक-टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने आत्महत्या करते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर Bxbygirlldee और Dee के नाम से फेमस डेझरिया सिर्फ 18 साल की थीं। डेझरिया के निधन से उनके फैन्स और परिवार को गहरा सदमा लगा है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि निधन से तीन दिन पहले डेझरिया ने इंस्टाग्राम पर 'लास्ट पोस्ट' के नाम से कुछ स्टोरीज भी साझा की थीं। डेझरिया ने सोमवार को बताया था कि टिक टॉक ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं दी गई है।

#TiktokStarDemise #DazhariaaShafferPassesAway